मध्य प्रदेश: पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस उत्तराखंड की गहरी खाई में गिरी, 22 की मौत, 6 घायल


  • पीएम मोदी ने उत्तराखंड में रविवार को एक सड़क हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया। 
  • मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा। 
उत्तरकाशी। देवभूमि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डामटा रिखाऊं खड्ड के पास करीब 7 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 28 यात्री सवार थे। हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। यह बस मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से यात्रियों को उत्तराखंड लेकर आई थी।

15 शव बरामद, रेस्क्यू कार्य जारी
डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि इस दुर्घटना में अब तक 15 शव बरामद हुए हैं। फिलहाल राहत व बचाव दल मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। स्थानीय लोगों के द्वारा, रेस्क्यू कार्य जारी है। 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने शोक जताया
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।’’ ज्ञात हो कि उत्तरकाशी जिले के डामटा में एक बस गहरी खाई में गिर गयी।

यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे। पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।’’

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जताया
इस घटना पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जताया है। शाह ने ट्वीट कर लिखा, उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है। इस पर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है। एनडीआरएफ भी शीघ्र वहाँ पहुँच रही है।

Post a Comment

और नया पुराने