बालाघाट : 30 युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता


बालाघाट। भाजपा के युवा जोड़ो अभियान के तहत शहर के सभी वार्डों में बैठकों का दौर चल रहा है। वार्ड नंबर 28 में युवा जोड़ो अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान और युवा जोड़ो अभियान के जिला प्रभारी सत्येंद्र पटवा भी शामिल हुए। जिन्होंने जिलेभर के युवाओं से दो जून को जबलपुर में आयोजित होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। वहीं एक दिन पूर्व वार्ड नंबर 33 में भाजयुमों नगर महामंत्री दीपक लिल्हारे के नेतृत्व में 30 युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

इस दौरान भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, जिला महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, युवा जोड़ो अभियान के जिला संयोजक रमाकांत डहाके, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष योगराज टेम्भरे, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी रोमेश सोनवाने, नगर महामंत्री संजू वराड़े, नगर उपाध्यक्ष सिद्धार्थ वाजपई, नगर मंत्री आनंद पिछोड़े, नगर मंत्री रंजीत गोयल आदि युवाओं का भाजपा का गमछा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। उन्हें 2 जून  को जबलपुर में हो रहे युवा सम्मेलन में भाग लेने प्रेरित किया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने