सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों का समर्थन जरूरी
मुंबई। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में बने रहने को लेकर 34 विधायकों के हस्ताक्षर वाले शिवसेना विधायक दल के प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजा गया है। एकनाथ शिंदे 2019 में सर्वसम्मति से शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में चुने गए थे। वहीं, भारत गोगावाले को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।
इससे पहले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर लिखा, "भारत गोगावाले को शिवसेना विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। इसलिए आज शाम विधायक दल की बैठक के संबंध में सुनील प्रभु द्वारा जारी आदेश अवैध है।"
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना अपने सभी विधायकों के साथ मुंबई में विधायक दल की बैठक कर रही है।
वहीं, शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने पर दावा किया कि 40 विधायक उनके साथ हैं। शिवसेना के बागी विधायकों को लेकर चार्टर्ड उड़ान गुवाहाटी पहुंची। शिवसेना विधायक सूरत के होटल से तड़के गुवाहाटी रवाना हुए।
सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों का समर्थन जरूरी
गौरतलब है कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के 55, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। सरकार बनाने के लिए 144 विधायकों का समर्थन जरूरी है।
एक टिप्पणी भेजें