अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन : नुकसान बचाने के लिये रेलवे ने 529 ट्रेन कीं रद्द



नई दिल्ली। अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण सोमवार को 500 से अधिक ट्रेन रद्द कर दी गईं, जिससे रेल परिचालन फिर से बाधित हुआ। रेलवे ने एक बयान में बताया कि 539 ट्रेन प्रभावित हुईं, 529 ट्रेन रद्द कर दी गईं, जिनमें 181 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन और 348 यात्री ट्रेन शामिल हैं। रेलवे ने 4 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन को आंशिक रूप से भी रद्द कर दिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم