छत्तीसगढ़ : 80 फुट बोरवेल में 104 घंटे फंसा रहा राहुल, हालत स्थिर



बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक बोरवेल से 100 घंटे के बचाव अभियान के बाद निकाले गए 11 वर्षीय बच्चे राहुल साहू की हालत फिलहाल स्थिर है और उसका ‘सेप्सिस’ का इलाज चल रहा है। 

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने कहा कि राहुल की हालत फिलहाल स्थिर है और उसके शरीर के सभी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। 

राहुल जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिड गांव में अपने घर के पीछे स्थित 80 फीट गहरे बोरवेल में खेलते वक्त गिर गया था। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार रात 104 घंटे के लंबे अभियान के बाद उसे बचाया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों सहित 500 से अधिक कर्मी बड़े पैमाने पर बचाव अभियान में शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने