जबलपुर : तम्बाकू का सेवन स्वस्थ्य के लिए हानिकारक - रमेश बोहित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रांझी में प्रदर्शनी का आयोजन


जबलपुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रांझी द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु बड़ा पत्थर, सामुदायिक भवन, रांझी में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 

प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मानव अधिकार संरक्षण परिषद म.प्र. के प्रदेश सचिव और जबलपुर शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व नगर महामंत्री रमेश बोहित ने किया। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश बोहित ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस दुनिया में हर साल 31 मई को मनाया जाता है जोकि तंबाकू के उपयोग से मानव स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करता है। तम्बाकू का सेवन स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है

उन्होंने बताया की तंबाकू व गुटका हमारे मुंह का कैंसर पैदा करते हैं। गुटका चबाने वाले व सिगरेट पीने वालों को ज्यादातर कैंसर की शिकायत होती है जोकि जानलेवा साबित हो सकती है।

उन्होंने बताया कि डब्लयूएचओ के अनुसार दुनिया भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग मरते हैं। किसी भी तरह के तंबाकू के सेवन से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है। अपने स्वास्थ्य व पर्यावरण को बचाने के लिए तंबाकू का निषेध अति आवश्यक है। 
 

Post a Comment

أحدث أقدم