विदिशा। विदिशा जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नजदीक स्थित लोक निर्माण विभाग के परिसर में एक आरटीआई कार्यकर्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के मुखर्जी नगर के रहने वाले रंजीत सोनी (40) शाम को पीडब्ल्यूडी कार्यालय गए हुए थे। उसी समय किसी ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
बताया जाता है कि पास में जनपद कार्यालय, सामने ब्रिज और पीछे की ओर तहसील कार्यालय हैं। व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाके में न तो किसी ने गोली चलने की आवाज सुनी और न ही किसी ने पीडब्ल्यूडी कैंपस में हो रहे विवाद को देखा। गोली कनपटी के पास मारी गई है, जबकि पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कर्मचारी भी मौजूद थे। लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा।
एक टिप्पणी भेजें