जिला बाल अधिकार मंच ने उठाए पंचायत चुनाव में बच्चों के मुद्दे, सौंपा घोषणा पत्र



बरगी नगर/जबलपुर। चाइल्ड राइटस् आब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश की पहल और जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर के अध्यक्ष परवेज खान के संयोजन में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्रों में बाल हितैषी माहौल तथा बच्चों के मुद्दों के प्रति क्षेत्रवासियों को संवेदनशील बनाने की मंशा से विशेष अभियान चलाया गया।  जिसके अंतर्गत पंचायतों के चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों को चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी  भोपाल द्वारा बनाया गया बाल हितैषी घोषणा पत्र सभी लड़ने वाले प्रतिनिधियों को सौंपा गया l 

गांव-गांव गूंजी बच्चों की आवाज 
चुनावों के लिये एक बाल हितेषी चुनावी एजेण्डा तैयार किया था। वास्तव में यह बच्चों की आवाजें हैं जो संस्था को प्रदेश में फैले अपने नेटवर्क के माध्यम से प्राप्त हुई थी। इसका उद्देश्य बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, जल, स्वच्छता और हिंसा अस्वीकार जैसे मुद्दों को सामने लाना है जिससे कि इन्हें चुनाव में जीतने के बाद क्रियान्यवन  स्तर पर प्राथमिकता मिल सके। चुनावों के लिये यह एजेण्डा बच्चों के साथ एक व्यापक विमर्श में तैयार किया गया था। चाइल्ड राइटस् आब्जर्वेटरी मध्यप्रदेश  इन मुद्दों पर यूनीसेफ के साथ मिलकर विभिन्न स्तरों पर लगातार पैरवी करती रही है।

बच्चों के मुद्दों को प्राथमिकता मिले
बरगी नगर स्थित स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान संस्था द्वारा जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर के साथ 6 ग्राम पंचायतों सहजपुरी, हरदुली, मनखेड़ी, चौरई, तुनिया सालीवाडा में सरपंचों जनपद सदस्य जिला सदस्यों को घोषणा पत्र ज्ञापन सौंपा। इन सभी प्रतिनिधियों के वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड किए और यह सुनिश्चित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, बच्चों के साथ हिंसा और पोषण अंकेक्षण के मुद्दों को प्राथमिकता मिले। इन सभी कार्यों में संस्था अध्यक्ष परवेज खान, परमानंद कटिया, राशिद खान, पुष्पा पटेल, कीर्ति चक्रवर्ती, सत्येंद्र झारिया, रजिया मंसूरी, दिनेश नामदेव का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم