ओनली वन अर्थ थीम पर रेलवे द्वारा स्टेशन पर विविध आयोजन



जबलपुर। पर्यावरण के सरंक्षण के लिए जबलपुर रेल मंडल द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही रेलवे भूमि पर हरियाली बढाने तथा विभिन कार्यों में ऐसी पद्धति अपनाई जा रही है, जिसका पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल असर न हो। पांच जून को जबलपुर रेल मंडल में केद्र सरकार की थीम “ओनली वन अर्थ” के अंतर्गत विभिन्न  कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 

पर्यावरण दिवस पर पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण प्रदर्शनी का उद्धघाटन करेंगे। इसके साथ ही स्टेशन पर स्काऊट गाइड द्वारा जागरूकता अभियान और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। रेलवे अधिकारियों  द्वारा बजरंग कोलोनी और कोचिंग डिपो में विद्युत् सब स्टेशन का उद्धघाटन और पौधारोपण किया जायेगा। मंडल के कटनी, सतना नरसिंहपुर आदि स्टेशनों पर भी विभिन्न कार्यक्रम  आयोजित किये जायेंगे। 

पर्यावरण दिवस के अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों और निरीक्षकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। 

इस मौके पर वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबधक विश्व रंजन, डीसीएम सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी एसीएम पंकज दुबे, अखिलेश नायक स्टेशन निदेशक मृत्युंजय कुमार और मुख्य चल टिकिट निरीक्षक राजेंद्र अरोरा, मनोज शर्मा, जगरूप प्रसाद, सादिक खान, संतोष ठोसर, संजय जैसवाल, रविकांत आदि ने स्टेशन के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया। 

Post a Comment

और नया पुराने