दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन, शाही इमाम ने कहा- 'हमारा समर्थन नहीं'



नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादित टिप्पणी को लेकर दिल्ली और कोलकाता में बड़े पैमाने पर शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुए हैं। दिल्ली में, जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग जुटे और नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित किया जा चुका है।

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित देवबंद, प्रयागराज और सहारनपुर में भी ऐसे प्रदर्शन की खबरें हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी प्रदर्शन हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार देवबंद में पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया है।

इस बीच प्रदर्शनों को लेकर दिल्ली के जामा मस्जिद से शाही इमाम का भी बयान आया है। उनकी ओर से कहा गया कि मस्जिद की ओर से किसी तरह के प्रदर्शन की पहल नहीं की गई थी। शाही इमाम ने कहा, 'मस्जिद कमेटी की ओर से कोई प्रदर्शन नहीं बुलाया गया था। कल जब लोग प्रदर्शन की योजना बना रहे थे, तब भी उन्हें इस बारे में साफ कह दिया गया था।'

प्रदर्शन करने वाले एआईएमआईएम या ओवैसी के लोग: शाही इमाम
शाही इमाम ने कहा, 'हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया था कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।'

वहीं, प्रोटेस्ट को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा, 'निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद में विरोध प्रदर्शन किया। हमने वहां से लोगों को हटा दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है।'

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट शो में पैगंबर को लेकर कुछ टिप्पणियां की थी, जिसे लेकर विवाद मचा हुआ है। ये पूरा प्रकरण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चित हुआ और कई मुस्लिम देशों ने इस बयानों को लेकर नाराजगी जताई थी। हालांकि भारत सरकार ने कहा कि कुछ लोगों की टिप्पणी भारत सरकार के विचारों को प्रदर्शित नहीं करती है और भारत सभी धर्मों के प्रति सर्वोच्च सम्मान का भाव रखता है।

Post a Comment

أحدث أقدم