उत्तर प्रदेश : बारात के दौरान हादसा, दो की मौत, दो घायल



बलिया। बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में बारात के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आने से आठ वर्षीय एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भोजपुर गांव में बृहस्पतिवार रात की इस घटना में किशन (8) व देवनाथ (42) की मौत हो गई तथा मंटू पासवान (30) व कुंदन भारती (9) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक शहर प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के महुलानपार गांव के मुखदेव राम के पुत्र नागेंद्र राम की बारात भोजपुर दलित बस्ती में अवधेश राम के यहां आई थी।

उन्होंने कहा कि बारातियों के ठहरने के लिए लगे शामियाने के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में एसी चलाकर कुछ बाराती शराब पी रहे थे उसी दौरान गियर लग जाने से गाड़ी तेजी से आगे बढ़ गई और बारातियों को कुचलते हुए आम के एक पेड़ से टकरा गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

Post a Comment

और नया पुराने