जबलपुर। भाजपा के जनप्रतिनिधियों और हमारी सरकार का मिशन गरीब कल्याण और विकास है और इसी मिशन को लेकर हम आपके बीच आशीर्वाद लेने आये हैं। यह बात महापौर पद के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुखर्जी मंडल और तिलक मंडल के वार्डो में जनसंपर्क के दौरान कही।
डॉ. जितेंद्र जामदार ने पूर्व विधानसभा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी, शीतलामाई, द्वारका प्रसाद मिश्रा, सेठ गोविंददास, सिद्धबाबा, मालवीय, महर्षि अरविंद, जवाहलाल नेहरू, खेरमाई, राधाकृष्णन वार्ड में जनसंपर्क करते हुए जनता से अपील की और कहा आपका आशीर्वाद हमेशा भाजपा को मिलता रहा है और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने ही लोकसभा विधानसभा और नगर निगम में रहते हुए आपके क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किये हैं। आने वाले समय विकास को गति देने का कार्य भी भाजपा के महापौर और पार्षद मिलकर करेंगे इसीलिए आप आगामी 6 जुलाई को अपना अमूल्य मत भाजपा के पक्ष में देकर अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें।
पूर्व विधानसभा के जनसंपर्क में पूर्व विधायक अंचल सोनकर, डॉ. अभिलाष पांडे, मंडल अध्यक्ष अशोक रोहितास, योगेश लोखंडे, दुर्गा उपाध्याय के साथ सभी वार्डो के पार्षद प्रत्याशी एवं बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें