जिस शहर में नर्मदा नदी, उस शहर में पानी के लिए हाहाकार क्यों : जगत बहादुर सिंह अन्नू



जबलपुर। एमपी के जबलपुर में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू की चुनावी जनसंपर्क पदयात्रा जारी है। पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के साथ उन्होंने डॉक्टर जाकिर हुसैन ब्लॉक में सघन जनसंपर्क किया। अंबेडकर कॉलोनी में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण औऱ नमन करने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू ने अपनी जनसम्पर्क पदयात्रा प्रारंभ की जो रजा चौक, आनंद नगर बस स्टॉप, जैन मंदिर, संजीवन हॉस्पिटल, अब्दुल हमीद चौक, रद्दी चौकी, गोहलपुर चौराहा, अमखेरा रोड होते हुए प्रमोद पटेल के कार्यालय पहुंची जहां जनसंपर्क पदयात्रा का समापन हुआ।

जनसंपर्क पदयात्रा के दौरान जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा की वे इसी शहर के निवासी हैं और नगर निगम में 15 वर्षों तक उन्होंने सक्रिय व समर्पित विपक्षी पार्षद की भूमिका निर्वाह की है। 

आम नागरिकों से बातचीत करते हुए उन्होंने सवाल भी उठाए कि यह चिंता और चिंतन का विषय है कि. आखिर क्या वजह है कि जिस शहर में बेहिसाब जल राशि से समृद्ध नर्मदा बहती हैं उस शहर के इलाकों में पानी का हाहाकार मचा हुआ है।  

Post a Comment

और नया पुराने