काबुल में गुरुद्वारे पर आतंकी हमला ‘पैगंबर मोहम्मद’ के अपमान का जवाब : इस्लामिक स्टेट



काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक गुरुद्वारे पर हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि यह हमला ‘‘पैगंबर मोहम्मद’ के अपमान के जवाब में था। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए थे। 

एक चैनल पर इस्लामिक स्टेट की स्थानीय शाखा ने कहा कि यह हमला भारत सरकार की एक प्रवक्ता की पैगंबर मोहम्मद पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी के जवाब में था। 

तालिबान के प्रवक्ता ने बताया कि हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी एक कार लदी थी लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही उसमें विस्फोट हो गया था। आतंकवादी समूह ने कहा कि आतंकवादियों ने तालिबान लड़ाकों के साथ तीन घंटे से अधिक समय तक लड़ाई लड़ी।

Post a Comment

أحدث أقدم