जबलपुर। सघन जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांग रहे कांग्रेस महापौर प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू आम नागरिकों से वादा कर रहे हैं कि यदि जनता जनार्दन ने उन्हें महापौर बनाया तो 2 वर्ष के भीतर जबलपुर को वे मध्य प्रदेश का नंबर वन शहर बनाने के लिए संकल्पित हैं। आम नागरिकों से वादा किया कि महापौर बनने के बाद मां नर्मदा में गंदे नालों को मिलने से रोकना उनका सबसे पहला कार्य होगा जिसमें शहर के सभी प्रमुख नालों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे और जबलपुर के शत-प्रतिशत घरों में शुद्ध नर्मदा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा नर्मदा के सभी घाटों का विकास व सौंदर्यीकरण हरिद्वार के घाटों की तर्ज पर कराने के लिए वे मन वचन से संकल्पित हैं।
कांग्रेस को वोट देने की अपील की
नगर निगम चुनाव में कांग्रेस से महापौर पद प्रत्याशी जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शनिवार को उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के 6 विभिन्न वार्डों में क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना एवं उन वार्डों के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के साथ सघन जनसंपर्क पदयात्रा की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू सहित उनकी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और समर्थक साथियों सहित आम नागरिकों में भी कमाल का उत्साह देखने मिला। जनसंपर्क पदयात्रा में आम नागरिकों द्वारा महापौर प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू का आत्मीय अभिनंदन किया गया। लोगों से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी जगतबहादुर सिंह अन्नू लोगों से आव्हान किया कि यदि बेहतर सुविधाओं से युक्त शहर चाहिए है तो इस बार उन्हें व उनकी पार्टी कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।
जनसंपर्क अभियान पदयात्रा पंडित दीनदयाल वार्ड स्थित आईटीआई चौराहे से प्रारंभ हुई इसके बाद कोल बस्ती, माढ़ोताल बस्ती, तालाब किनारे से होते हुए राममनोहर लोहिया वार्ड की कृष्णा कॉलोनी, 90 क्वार्टर, त्रिमूर्ति नगर होते हुए राजीव गांधी वार्ड के लालबहादुर शास्त्री कॉलोनी, अंबेडकर कॉलोनी, समता कॉलोनी, शांतिनगर से गोविन्द वल्लभ वार्ड स्थित समदड़िया मार्केट के बाजू से बधैया मोहल्ला, जमुनिया कुआं, कोष्टी मंदिर से बढ़ई मोहल्ला, छोटा फुहारा, छोटी बाज़ार, कटरा वाले हनुमान मंदिर घोड़ा नक्कास से होते हुए, हनुमानताल वार्ड अंतर्गत जैन मंदिर, दीनानाथ मिश्र चौराहा, शुक्रवारी बजरिया, फूटाताल दुर्गा मंदिर, साठिया कुआं, दरहाई कोतवाली, मौलाना साहब की गली से होते हुए, तमरहाई चौक से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में झाड़ू मोहल्ला से मन्नूलाल हॉस्पिटल रोड, सिमरिया वाली रानी की कोठी से नटबाबा गली, मंजू तेली की गली से होते हुए छोटी देवन, मिश्रबन्धु कार्यालय होते हुए पटेल मोहल्ला, समदड़िया मार्केट चेरीताल के बाजू से सुखदेव यादव के निवास होते हुए रज्जू गुरु व्यायाम शाला, बाजपेयी कॉलोनी पहुंची जहां इसका समापन हुआ।
ये रहे शामिल
जनसंपर्क पदयात्रा में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सरिता लखन चौबे, शशिकला प्रहलाद दहिया, स्नेहा रोहित नेमा, लवली सुनील यादव, राखी रज्जू सराफ, अदिति अतुल बाजपेई, सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता कार्यकर्ता और समर्थकगण शामिल रहे।
إرسال تعليق