जबलपुर-नांदेड़ के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन



भोपाल। रेल प्रशान ने रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर-नांदेड़-जबलपुर के बीच एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो जबलपुर से प्रारम्भ होकर वाया बीना-भोपाल- इटारसी होते हुए नांदेड़ को जाएगी।

पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-नांदेड परीक्षा स्पेशल 14 जून (मंगलवार) को जबलपुर से 16:00 बजे प्रस्थान करके कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड, औरंगाबाद और तीसरे दिन नांदेड़ 16:05 बजे पहुंचेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم