पहले की कांग्रेस की सरकार में नहीं हुए कोई विकास के काम: शिवराज



उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर विकास नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार में विकास के बजाए भाजपा सरकार के समय गरीबों के लिए शुरू की गयी योजना को बंद करने का काम किया है।

श्री चौहान ने उज्जैन में भाजपा महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में शहर के अलग अलग स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आगर रोड, गणेश चौक, कुम्हार मोहल्ला और जयसिंहपुरा में जनसभा में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर उज्जैन के विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप दीजिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन वालों मैं आज खाली हाथ नहीं आया हूं, बाबा महाकाल की नगरी में मेडिकल कॉलेज लाया हूं। आपके बच्चे यहां पढ़ेंगे और डॉक्टर बनेंगे। श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने एक क्रांतिकारी फैसला किया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाई जायेगी, ताकि अंग्रेजी में कमजोर हमारे बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता का नाम रौशन कर सके। 

उन्होंने कहा कि उज्जैन की विनोद मिल और विमल मिल में काम करने वाले मजदूरों का बकाया हमने कोर्ट में जमा करवा दिया है। जो कि जल्द ही उन्हें मिलेगा।

श्री चौहान ने गणेश चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का फर्क देखिए। भाजपा ने एक साधारण कार्यकर्ता मुकेश टटवाल को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने महापौर का टिकट विधायक को ही दे दिया है और यह कह रहे है कि हमने विधायक को इसलिए दिया, ताकि भ्रष्टाचार न हो।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा महाकाल की नगरी का विकास किया है। पुल, पुलिया, ओव्हरब्रिज, मंदिरों के जीर्णोद्वार किए जा रहे है। महाकाल महाराज के परिसर को संवारा जा रहा है। अपना उज्जैन एक साल के अंदर ऐसा बन जायेगा कि सारी दुनिया देखने आयेगी। उन्होंने उपस्थित जनता से पूछते हुए कहा कि आप दिल पर हाथ रखकर बताना कि जितने विकास के काम भगवान महाकाल की नगरी में भाजपा ने किए हैं, क्या कभी कांग्रेस ने किए।

श्री चौहान ने कहा कि भाजपा का ध्येय विकास और जनकल्याण है। कांग्रेस केवल गरीब गरीब करती रही लेकिन गरीबों को निशुल्क राशन देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। कांग्रेस ने सिर्फ 15 महीने गरीबों के हक मारने का काम किया। कांग्रेस ने संबल योजना बंद करके हमारी गर्भवती बहनों से लड्डू और पोषण आहार के 16 हजार छीन लिए। कांग्रेस सिर्फ योजनाओं से गरीबों के नाम काटने का काम करती है जबकि भाजपा हमेशा जोडने का काम करती है।

मुख्यमंत्री के साथ जनसभाओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, चुनाव संचालक अनिल जैन कालूहेड़ा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय, प्रदीप पांडेय, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, जगदीश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया सहित नगर पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने