धरती पर जीवन प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर : डॉ. लीला भलावी

अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित



जबलपुर। पर्यावरण संरक्षण के लिए अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा जबलपुर संभाग कार्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा जबलपुर संभाग की अतिरिक्त संचालक डॉ. लीला भलावी ने कहा कि धरती पर जीवन प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है। जीने के लिए हवा, पानी, खाद्य की जरूरत होती है, यह सब पर्यावरण की देन है। इनके बिना किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. एल. महोबिया ने कहा कि हमें प्रकृति को नष्ट होने से बचाना होगा। हमें इसके संरक्षण और विकास का संकल्प लेना होगा। 

शासकीय महाकौशल कला और वाणिज्य महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस.सी. तिवारी ने कहा कि पौधारोपण सभी का सामाजिक दायित्व है। 

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर डॉ. रंजना तिवारी, डॉ. पवन शंकर तिवारी, डॉ. ब्रम्हानंद तिवारी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. एस. के बाजपेई, डॉ. पुष्पराज चौधरी, रवींद्र काकोड़िया, श्रद्धा तिवारी और उपस्थित स्टाफ के द्वारा पौधारोपण किया गया। 

Post a Comment

और नया पुराने