बरगी नगर/जबलपुर। जीवनदायिनी मां नर्मदा के तटों को साफ स्वच्छ पॉलीथिन मुक्त तथा प्रदूषण मुक्त रखने की मंशा से बरगी बांध के मैकल रिसोर्ट के आसपास घाटों पर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के दिशा निर्देशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव उमाशंकर अग्रवाल और जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी के मार्गदर्शन में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें घाटों पर फैली हुई गंदगी पॉलीथिन और पूजा पाठ सामग्री को साफ किया गया। घाटों के आसपास ग्रामीणों से कचरा ना फैलाने की अपील की गई और यह संदेश दिया गया कि सभी लोग नर्मदा के घाटों को साफ स्वच्छ रखें और आसपास अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने में अपनी सहभागिता दें।
इस अवसर पर राजू यादव, बालकृष्ण तेकाम, शंकर यादव, मनीष यादव, विद्या बाई यादव, संजय उसरेटे, लक्ष्मण तेकाम, सुरेंद्र तेकाम की उपस्थिति रही। सभी ने नर्मदा को साफ स्वच्छ प्रदूषण मुक्त पॉलीथिन मुक्त रखने की शपथ ली। नर्मदा के आसपास तथा अपने घरों के आसपास अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील भी की। कार्यक्रम सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान के संयोजन में आयोजित हुआ।
एक टिप्पणी भेजें