ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने किया ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ प्रदर्शन



नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि सशस्त्र बलों में भर्ती की केंद्र की नयी ‘अग्निपथ' योजना के खिलाफ ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा) के सदस्यों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार शुक्रवार को बंद कर दिए गए। आइसा के सदस्यों ने ‘अग्निपथ' योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस के रवैये के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। डीएमआरसी ने दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर ट्वीट किया, ‘आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी द्वार बंद हैं।'' 

डीएमआरसी ने कहा कि दिल्ली गेट और जामा मस्जिद सहित कुछ अन्य मेट्रो स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वार भी कुछ समय के लिए बंद किए गए। प्रदर्शनकारी हाथ में तख्ती लिए नजर आए, जिस पर ‘‘ सशस्त्र बलों में रिक्त सभी पदों पर तत्काल स्थायी आधार पर भर्ती हो'', ‘अग्निपथ योजना वापस लें'' और ‘‘ (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी सरकार जाग जाओ'' लिखा था। आईटीओ पर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने, ‘अग्निपथ वापस लो, तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। 

छात्र समूह ने दावा किया कि उसके कई सदस्यों को विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

आइसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. साई बालाजी ने कहा, ‘‘ हम अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि इससे रक्षा क्षेत्र में नौकरियों संविदा आधारित हो जाएंगी। मोदी सरकार को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए शर्म आनी चाहिए।'

Post a Comment

और नया पुराने