अजय चौधरी बने विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता, प्रस्ताव मंजूर



मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष ने विधायक अजय चौधरी को राज्य विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में नियुक्त करने के शिवसेना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में डिप्टी स्पीकर कार्यालय की ओर से शिवसेना कार्यालय को पत्र भेज दिया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने चीफ व्हिप के तौर पर सुनील प्रभु को भी मान्यता दे दी है। उल्लेखनीय है कि इस वक्त नरहरि जिरवाल सदन के प्रभारी स्पीकर हैं और उन्होंने ही इन दोनों नियुक्तियों को मान्यता दी है। हालांकि इन पदों पर बागी एकनाथ शिंदे गुट ने अपना दावा पेश किया था।

Post a Comment

أحدث أقدم