हरियाणा : क्रॉस वोटिंग से हारे कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन, जजपा समर्थित कार्तिकेय को मिली जीत

राज्यसभा चुनाव में हो गया खेल, कांग्रेस का एक वोट रद्द


चंडीगढ़। हरियाणा के दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए मतदान में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है। उनके प्रत्याशी अजय माकन की जीत पक्की थी, लेकिन वो कार्तिकेय के चक्रव्यूह में फंस गए और उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। क्रॉस वोटिंग की वजह से उनकी हार हुई है। माकन को 30 वोट मिले और एक वोट रद्द हो गया, इसलिए एक उनके वोट 29 हो गए। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया कि किस विधायक का वोट रद्द हुआ है।

शनिवार अल सुबह 2 बजकर 24 मिनट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत घोषित की गई। कार्तिकेय शर्मा जजपा के समर्थन से मैदान में उतरे थे। उनकी जीत के बाद जजपा नेता एवं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विक्ट्री साइन बनाकर जीत का इजहार किया। भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण पंवार ने भी जीत हासिल की। इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दोनों प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी।

यह है जीत का फॉर्मूला

90 की जगह 89 वोट पड़े। एक वोट रद्द हो गया। इसकी वजह से जीत के लिए 29.34 वोट जीत के लिए चाहिए थे। भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पंवार को 31.00-29.34 चाहिए था। बचा 1.66 वोट कार्तिकेय के खाते में चले गए। इस हिसाब से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत के लिए 29.66 वोट चाहिए थे, लेकिन उन्हें 29 वोट ही मिले।

  • कृष्ण पंवार को 29.34

  • अजय माकन को 29.00

  • कार्तिकेय शर्मा को 29.66 वोट मिले

रात 12.35 बजे शुरू हुई मतगणना

इससे पहले शाम 5 बजे से मतगणना को लेकर फंसा पेंच रात 12 बजे के बाद निकला। केंद्रीय चुनाव आयोग ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा, भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के प्रतिवेदन सुनने के बाद और वीडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद किरण चौधरी और बीबी बत्रा के वोट रद्द करने से इंकार कर दिया। EC ने RO आर के नांदल को मतगणना शुरू करने के आदेश दिए। इसके बाद रात 12.35 मिनट पर मतगणना शुरू हुई। रात 1 बजकर 45 मिनट पर सूचना आई कि कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हरा दिया। भाजपा के कृष्ण पंवार को 31 वोट मिले।

कुलदीप ने अंतरात्मा की आवाज से वोट दिया

जीत की सूचना पर शनिवार अल सुबह 2. 49 मिनट पर सीएम मनोहर लाल विधानसभा में पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीत गए है। एक हमारे उम्मीदवार थे और दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार थे, जिन्हें हमने समर्थन दिया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुलदीप ने अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट दिया। कुलदीप ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों में आस्था जताई है। 

सीएम ने कहा कि यदि वे पार्टी में आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है। हम तो हुड्‌डा साहिब का भी स्वागत करते हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने एक सप्ताह अपने विधायकों को प्रशिक्षण दिया और फिर भी जीत नहीं सकें। हमने एक ही दिन प्रशिक्षण दिया और जीत गए। जानकारी के अनुसार एक बार तो कांग्रेस नेताओं ने अजय माकन की जीत का ट्वीट भी कर दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने कार्तिकेय शर्मा को विजयी घोषित किया। 

Post a Comment

أحدث أقدم