मध्यप्रदेश : रीवा कि टमस नदी में नाव पलटने से लापता तीन युवकों के शव बरामद


रीवा। जिले के अतरैला थाना क्षेत्र स्थित टमस नदी में नाव पलटने से डूबे तीन युवकों के शव आज बरामद कर लिया गए। इस घटना में दो अन्य युवक सुरक्षित बच गए, जो तैरकर नदी के बाहर आ गए हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अतरैला के भड़रा गांव के समीप टमस नदी में कल नाव पटलने की घटना में तीन युवक नदी में बह गए थे, जबकि दो अन्य तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए थे। नाव में पांच युवक सवार थे, जो नदी पार कर पास के गांव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा थे, तभी तेज हवा के चलते नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गयी। 

घटना के बाद से राहत एवं बचाव कार्य जारी था, लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते लापता युवकों का कल शाम तक कुछ पता नहीं चल सका था।

Post a Comment

أحدث أقدم