भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की क्रिकेट टीम ने आज कमाल कर दिया है, इतिहास रच दिया है। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीत ली है।
श्री चौहान ने टीम के कोच चंद्रकांत पंडित, कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव एवं पूरी टीम को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि पूरी क्रिकेट टीम का मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत किया जाएगा। नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। रणजी ट्रॉफी 2022 में नया इतिहास रचने वाले हमारे रणबांकुरों का भव्य स्वागत होगा।
एक टिप्पणी भेजें