खतरा बढ़ा : देश में कोविड-19 के 20,044 नये मामले, 56 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र


नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,044 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,30,071 हो गई। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 पर पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,40,760 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,687 की बढ़ोतरी हुई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 4.80 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.40 प्रतिशत है। देश में अब तक कुल 4,30,63,651 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 199.71 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

संक्रमण से जिन 56 लोगों की मौत हुई है उनमें से 27 केरल से, 10 महाराष्ट्र से, पांच पश्चिम बंगाल से, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से दो-दो और असम, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु और उत्तराखंड से एक-एक मरीज हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم