भोपाल। मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं, निर्वाचन आयोग ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए काम शुरू कर दिया है और सभी कलेक्टरों को मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
राजनीति दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव शुरू की तैयारियां
मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीति दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। सबसे पहले मतदाता सूचियों को दुरुस्त किया जाएगा। मतदाता सूची तैयार करने के लिए मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टरों को मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम की जानकारी दी।
अनुपम राजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी थी ये जानकारी
बुधवार को मतदाता सूची के कार्यक्रम की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कलेक्टरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दी थी। उन्होंने बताया था कि मतदाता सूची तैयार करने का काम आठ दिसंबर से प्रारंभ होगा। इसकी तैयारी चार अगस्त से 24 अक्टूबर तक होगी। इसके पहले एक अगस्त से मतदाताओं के आधार नंबर लेने का काम प्रारंभ किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया क्या मतदाता कार्यक्रम-
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने निर्देश देते हुए बताया- MP में विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं, इसके लिए मतदाता सूची दिसम्बर से तैयार होगी, मतदाता सूची तैयार करने के लिए निर्वाचन आयोग ने जो कार्यक्रम तय किया वह इस प्रकार है।
- 4 अगस्त से 24 अक्टूबर तक मतदाता सूची तैयार होगी
- एक अगस्त से मतदाताओं के आधार नंबर लिये जाएंगे
- 9 नंवबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन होगा
- 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा
एक टिप्पणी भेजें