नई दिल्ली। लोकसभा के 4 नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली और इसके साथ निचले सदन की एक भी सीट खाली नहीं रह गई है। संसद के मॉनसून सत्र के लिए लोकसभा की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे राष्ट्रगान की धुन के साथ शुरू हुई। इसके बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर से नवनिर्वाचित सदस्य घनश्याम लोधी, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद बने दिनेश लाल यादव निरहुआ और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लोकसभा में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा ने हिंदी में शपथ ली। पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सदस्य सिमरनजीत सिंह मान ने लोकसभा अध्यक्ष के चैंबर में सदस्यता की शपथ ली। लोधी और निरहुआ भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते हैं, वहीं पूर्व भाजपा सांसद सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस सांसद के रूप में सदन की सदस्यता की शपथ ली। मान शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सदस्य हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि चार नये सदस्यों के शपथ लेने के साथ लोकसभा की सभी सीटें भर गई हैं। सदन में सदस्यों की संख्या 543 हो गई है। सदन में इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य केंद्रीय मंत्री उपस्थित थे। सदन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सदन में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी उपस्थित थे।
लोकसभा : शत्रुघ्न सिन्हा सहित 4 नये सदस्यों के शपथ लेने के साथ लोकसभा की सभी सीटें भरीं
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें