अब्दुल हमीद वार्ड 56 : आसिफ इकबाल के चुनाव लड़ने से गड़बड़ाए दिग्गजों के समीकरण



जबलपुर। अधारताल क्षेत्र के अब्दुल हमीद वार्ड क्र. 56 में आसिफ इकबाल के नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने से दिग्गजों के समीकरण गए हैं। आसिफ इकबाल को जनता का समर्थन मिलने से विरोधियों के होश फाख्ता हैं। 

अधारताल क्षेत्र के अब्दुल हमीद वार्ड क्र. 56 में निर्दलीय उम्मीदवार आसिफ इकबाल ने तूफानी जनसम्पर्क कर वार्ड के लोगों का आशीर्वाद लिया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड का विकास कराया जाएगा। यह क्षेत्र की जनता की लड़ाई है। उन्होंने क्षेत्र में पैदल घूमकर जनता से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपने वार्ड को सुविकसित और सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके साथ रहे। 


Post a Comment

और नया पुराने