जबलपुर। आजादी के 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देशभर में आयोजित अमृत महोत्सव की कड़ी में जबलपुर रेल मंडल द्वारा भी 75 हजार पौधे लगाने के लक्ष्य की शुरुआत आज हरियाली अमावस्या से प्रारंभ की गई।
इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा रेल सौरभ कालोनी के पार्क में पौधा लगाकर इस अभियान का श्रीगणेश किया गया।
इस मौके पर अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के साथ ही मुख्यालय के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल शरण माथुर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस के अलबेला प्रमुख मुख्य इंजीनियर ए के पांडे सहित अनेक अधिकारियों ने रेल सौरभ कॉलोनी स्थित रेलवे पार्क में पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ बल्लभ सहित मंडल के शाखा अधिकारी विश्वरंजन, जे.पी. सिंह,विराट गुप्ता, राहुल श्रीवास्तव, संजय मनोरिया, मनीष पटेल, आदि भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
إرسال تعليق