मध्य प्रदेश : आकाशीय बिजली गिरने से 8 बच्चे गंभीर रूप से झुलसे



शाजापुर। शाजापुर में मंगलवार की शाम में आकाशीय बिजली गिरने के करीब 8 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये। जानकारी के मुताबिक शाम में लगभग 4 बजे आगर मालवा ज़िले के सोयत थाना में आने वाले गांव छोटी सोयतखुर्द के स्कूली बच्चों पर आसमानी बिजली गिर गई।

इस हादसे में 8 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए बच्चे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, तभी आसमानी बिजली गिरी और वहां मौजूद सभी छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गए।

सूचना के मुताबिक कथिततौर पर घायल 8 बच्चों में से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अभी जिला प्रशासन ने इस घटना में मरने वाले बच्चों की पुष्टि नहीं की है। घायलों को उपचार के लिए राजस्थान के झालावाड़ रेफर किया गया है।

मामले में सोयत थाना प्रभारी रंजीत सिंगार ने बताया कि यह सच है कि आसमानी बिजली की चपेट में आने से कुछ स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राजस्थान के झालावाड़ भेजा गया है। थाना प्रभारी सिंगार के मुताबिक कुल 8 बच्चे आसमानी बिजली की चपेट में आये हैं।

सूचना मिलने के बाद फौरन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्चों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया। घायल बच्चों के परिजन उनके साथ हैं और अब झालावाड़ के अस्पताल में उनका बेहतर इलाज हो रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم