श्रीलंका: देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाई बासिल को एयरपोर्ट कर्मचारियों ने रोका

वित्तमंत्री रह चुके हैं बासिल राजपक्षे (फाइल फोटो)


कोलंबो। बेहद मुश्किल आर्थिक स्थिति का सामना कर रहे श्रीलंका में राजनीतिक हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सरकार विरोधी प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। इसी बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व मंत्री बासिल राजपक्षे को देश छोड़ने की कोशिश करते हुए रोक दिया गया।

क्या है पूरा मामला
श्रीलंका में इन दिनों राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके परिवार को जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बाासिल राजपक्षे श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के भाई हैं और सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। बेकाबू होते हालात के बीच बासिल राजपक्षे ने देश छोड़ने की कोशिश की लेकिन कोलंबो हवाईअड्डे पर मौजूद इमिग्रेशन स्टॉफ ने उन्हें पहचान लिया और यात्रा के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने से इनकार कर दिया। 

कोलंबो हवाईअड्डे पर कामकाज बंद कर दिया और जमकर नारेबाजी भी की। भारी विरोध के बाद बासिल राजपक्षे को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी और वापस लौटना पड़ा। बता दें कि बासिल राजपक्षे सरकार में वित्त मंत्री थे। हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दिया था और पद छोड़ा था।

राष्ट्रपति पहले ही देश छोड़ चुके हैं 
देश में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के घर पर कब्जा कर चुके हैं और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग के हवाले कर चुके हैं। प्रधनमंत्री रानिल विक्रमसिंघे इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन विरोध के बावजूद गोटबाया राजपक्षे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। 

श्रीलंका के संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति के इस्तीफे के एक महीने के अंदर नये राषट्रपति को चुनने का प्रावधान है। ऐसे में यदि गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को इस्तीफा देते हैं तो अगले एक महीने यानी 13 अगस्त तक नये राष्ट्रपति का चुनाव करना होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم