मुलायम सिंह यादव की पत्नी के निधन पर सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक


भोपाल। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया है। मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है। साधना गुप्ता के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया है।

काफी समय से बीमार चल रही थीं साधना गुप्ता 

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, साधना गुप्ता काफी समय से बीमार चल रही थीं, उन्हें फेफड़े में संक्रमण की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। साधना गुप्ता का शव लखनऊ लाने की तैयारी की जा रही है, उनके शव को लाए जाने के बाद मुलायम सिंह के आवास में सभी नेताओं का पहुंचना शुरू होगा।

सीएम शिवराज ने जताया दुःख

मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- श्री मुलायम सिंह यादव जी की धर्मपत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

Post a Comment

أحدث أقدم