सच्चा प्रयास संस्था बरगी नगर का आयोजन
बरगी नगर l आजादी का अमृत महोत्सव तथा मध्य प्रदेश शासन के अंकुर अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव उमाशंकर अग्रवाल और जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में बरगी बांध के विद्युत यांत्रिक संभाग क्रमांक दो के अंतर्गत वर्कशॉप खंड बरगी नगर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सच्चा प्रयास एक अभियान समिति बरगी नगर द्वारा किया गया l
इस अवसर पर वर्कशॉप परिसर के आसपास 5 फलदार तथा औषधीय पौधे रोपे गए। पौधारोपण के बाद सभी ने इन पौधों की देखभाल तथा सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण की l इस अवसर पर संस्था प्रमुख पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान, अनिल रैकवार, सुशील सरकार, दिनेश नामदेव, अनिल सपेरा, तरुण तिवारी, नंदकिशोर यादव, रमेश कुमार, गौरी शंकर, जग्गा यादव, सुनील सरकार, सुरेश झारिया की मौजूदगी रही l
إرسال تعليق