जबलपुर। नगरीय निकाय चुनाव में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक 60.01 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। इस बीच कहीं पर भी मतदाताओं की लाइन नजर नहीं आई है। 60.01 प्रतिशत होने से महापौर-पार्षद प्रत्याशियों के धड़कनों को तेज कर दिया है। मतदान का प्रतिशत कम होने से किसी की हार-जीत का दावा करने वाले राजनीतिक दिग्गज भी कुछ कहने से बच रहें हैं। मतदान का आंकड़ा 70 प्रतिशत होने से एक पार्टी विशेष की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी। लेकिन अब आंकड़ा 60.01 प्रतिशत पर सिमटने से कोई एक पार्टी अपनी जीत का पक्का दावा करने से बच रही है। साठ फ़ीसदी मतदान के दौरान जिस पार्टी के पक्ष में मतदाताओं ने अधिक मतदान किया वही पार्टी जीत का सेहरा पहनेगी। अपेक्षा से कम मतदान होने परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं।
'जिन्होंने तुम्हें टिकिट दिलाया है, वही तुम्हें चुनाव जिताएंगे।'
सर्वाधिक घमासान वार्डों में रहा जहाँ मनमाफिक प्रत्याशी न मिलने से भी पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को हराने पिल पड़े। कई पैराशूट प्रत्याशियों के मुंह कर दिया गया 'जिन्होंने तुम्हें टिकिट दिलाया है, वही तुम्हें चुनाव जिताएंगे।' कई पैराशूट प्रत्याशियों को निर्दलियों ने अड़ी दे रखी है। एक वार्ड में आलम ये है कि दो टक्कर में तीसरे की लाटरी निकल सकती है। कुछ ने टिकिट मिलने को ही अपनी जीत मानकर चुनाव प्रचार का रायता ज्यादा नहीं फैलाया। टिल्लू नेचलानी के वायरल वीडियो ने राजनीतिक गलियारों सुनामी ला दी। एक पार्टी के कार्यकर्ता दूसरी पार्टी का प्रचार करते दिखे तो दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता निर्दलियों के संग दिखे। ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये तो वही बता सकते हैं। फ़िलहाल, परिणाम आने तक चुनावी अटकलों का दौर जारी है।
आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान की रफ्तार कम रही, लेकिन दोपहर दो बजे के लगभग मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ नजर आई, शाम 4 बजे के लगभग मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ा है, दोपहर के वक्त रिमझिम बारिश हुई लेकिन मतदाताओं का आना जाना लगा रहा।
सर्वाधिक मतदान भेड़ाघाट नगर परिषद में
शहरी क्षेत्रों में भले ही मतदान का प्रतिशत 60.1 रहा लेकिन सिहोरा, पनागर, भेड़ाघाट, बरेला नगर परिषद चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है, सर्वाधिक मतदान भेड़ाघाट नगर परिषद में हुआ है, यहां पर करीब 83.3 प्रतिशत मतदान हुआ है, बरेला में 74.8, पनागर 78.8 व सिहोरा में 73.8 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
إرسال تعليق