रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर स्थापना समारोह वर्ष 2022-23 आयोजित
जबलपुर। रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर प्रीमियर इमेजिन रोटरी के अंतर्गत क्लब का दूसरे वर्ष में प्रवेश हुआ। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष ने नए अध्यक्ष का स्वागत किया। पीडीजी राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन पुष्पांजलि एवं दीप जलाकर आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं हाल में उपस्थित सभी ने राष्ट्र गीत गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। सार्थक सेठी ने विवेक तंखा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा कि जा रही मानवता की सेवा अपने आप में बेमिसाल है। इसके लिए मैं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों कि सराहना करता हूँ। मुख्य विश्वास है कि रोटरी क्लब आने वाले समय में मानवता की सेवा में नए कीर्तिमान बनाएगा।
नए सदस्यों का स्वागत
गत वर्ष में किए गए कार्यों का विवरण देते हुए निवर्तमान प्रेसिडेंट वरुण तंखा ने बताया कि क्लब ने कोविड काल में जरूरतमंद लोगों के लिए अपनी सेवाएं, समय, श्रम और धन मानवता की सेवा में लगाया। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में पौधारोपण भी किया। क्लब का मेंटर बनने के लिए पीपी बलदीप सिंह मैनी, पीपी मनु शरत तिवारी सहित शामिल किए गए सभी 12 नए सदस्यों का भी स्वागत किया गया ।
डॉ. अमरेंद्र पांडेय बने नए अध्यक्ष
रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर प्रीमियर पदाधिकारी पीडीजी राज्यसभा सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने डॉ. अमरेंद्र पांडेय को रोटरी का गोल्ड मेडल पहनाकर 2022-23 का अध्यक्ष बनाया। आशुतोष प्यासी को बैच लगाकर सचिव का पद भार ग्रहण कराया। क्लब के अन्य नए सदस्यों को भी बैच लगाकर क्लब में शामिल किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मनमीत ओबेरॉय कोषाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता वरुण तन्खा, डॉ. स्पर्श नाइक, डॉ. आतिफ अंसारी, समर्थ, अधिवक्ता सरबवर उपाध्यक्ष अधिवक्ता शिवेंद्र पांडे, गौरव अग्रवाल, सार्थक सेठी, पीपी अबू फौजदार, अधिवक्ता संकल्प कोचर, निदेशकों एडीवी श्रेयस धर्माधिकारी, आदिल गोयल, कौस्तुभ वर्मा, अर्जुन चड्ढा, डॉ. शलभ अग्रवाल, डॉ. एस के श्रीवास्तव, अंशुल चावला, डॉ. नचिकेत पांसे, हर्ष केडिया, संतेज सेठी, डॉ. अखिलेश शंकरनी, चमन राय, डॉ. सारंग पंडित, डॉ. देवल शर्मा, डॉ. मोहसिन अंसारी, एकांश धींगरा, हर्षित बारी, शाश्वत अवस्थी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें