ब्रिटिश कोलंबिया : रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या के बाद घटनास्थल पर एकत्र लोग। |
टोरंटो/नई दिल्ली। एअर इंडिया कनिष्क आतंकवादी बम विस्फोट मामले में बरी किए गए 75 वर्षीय सिख रिपुदमन सिंह मलिक की उनकी कपड़े की दुकान के बाहर कनाडा के समयानुसार सुबह 9.30 बजे गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह एक ‘टारगेट किलिंग’ है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक जली हुई गाड़ी भी मिली है। कनाडा की पुलिस का कहना है कि वह अब भी हमले के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में मारे गए रिपुदमन सिंह मलिक और अजैब सिंह बागरी को एअर इंडिया कनिष्क बम विस्फोट मामले में मार्च 2005 में अदालत ने बरी कर दिया था। मलिक ने हाल ही में भारत का दौरा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की थी। उनका यह दौरा तब संभव हुआ जब सरकार ने उनका नाम ब्लैक लिस्ट से हटा दिया था।
गौरतलब है कि वैंकूवर के हवाई अड्डे पर एक विमान में सूटकेस में बम ले जाया गया था, जिसे फिर टोरंटो में एअर इंडिया विमान-182 में पहुंचाया गया। विमान 23 जून, 1985 को आयरलैंड तट पर अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 24 भारतीयों सहित 329 लोग मारे गए थे। एक अन्य बम को भी एअर इंडिया के जापान जाने वाले विमान में लगाए जाने का षड्यंत्र रचा गया था, लेकिन वह टोक्यो के नरिता हवाई अड्डे पर फट गया था। इसमें 2 कर्मचारियों की मौत हो गई थी।
إرسال تعليق