जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य एवं परिचालन स्टाफ को रेल कर्मयोगी का सफलता पूर्व प्रशिक्षण देकर स्टाफ की कार्यकुशलता में वृद्धि करने पर भारतीय रेल परिवहन प्रबंधक संस्थान लखनऊ ने मंडल को सराहना पत्र के साथ रेल कर्मयोगी स्मृति चिन्ह प्रेषित किया है।
संस्थान के महानिदेशक ने अपने पत्र में जबलपुर मंडल द्वारा अर्जित की गई इस उपलब्धि के लिए मंडल के अधिकारियों एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्टाफ की प्रशंसा करते हुए इसे रेल सेवा रिकार्ड समय में पूर्ण करने के लिए बधाई दी है।
उल्लेखनीय है कि मंडल में डी.आर एम. संजय विश्वास के निर्देशन एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के 1027 एवं परिचालन विभाग के 511 कर्मचारियों को रेल कर्मयोगी का विशेष दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसकी सफलता में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा महत्वपूर्ण भूमिका थी। मंडल कार्यालय में श्री विश्वास ने सराहना पत्र और स्मृति चिन्ह अधिकारियों को सौंपते हुए उनके कार्य की सराहना की है।
एक टिप्पणी भेजें