जीवंत हो उठे गोंडवाना राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के किरदार

रेलवे स्टेशन बन गया रंगमंच, देशभक्ति में डूब गए रेल यात्री 


जबलपुर। आजादी के 75 वे वर्ष के अवसर पर आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन के प्रतीकात्मक सप्ताह के तहत जबलपुर स्टेशन पर चल रहे देशभक्ति पूर्ण आयोजनों की कड़ी में गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर अमर शहीद गोंडवाना सम्राज्य के शासक राजा  शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन करके उन्हें नमन किया गया। 

पश्चिम मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक शुभन चौधुरी और मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास के मार्गदर्शन में मंडल में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उक्त नाटक का मंचन रेलवे के स्काउट और गाइड के कलाकारों द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर कलाकारों ने जबलपुर के गोडवाना साम्राज्य के शासकों के देश प्रेम और देशभक्ति से नाराज अंग्रेज लेफ्टिनेंट जनरल क्लार्क द्वारा धोखे से पकड़ कर उन्हें तोप के मुंह से बांध कर उड़ाने की प्रस्तुति दी गयी।  इस देशभक्ति पूर्ण नाटक  रेल यात्रियों ने रुचि ली। पूरा परिसर एक रंगमंच जैसा नजर आया।  

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, मंडल के अधिकारी सर्वश्री राहुल श्रीवास्तव, विश्व रंजन, अभि राम खरे, संजय मनोरिया, मनीष पटेल, अरविन्द पांडे के साथ ही मुख्यालय के अनेक अधिकारी एवं रेल कर्मचारी भी उपस्थित थे।  उक्त नाटक का निर्देशन संजय गर्ग ने किया एवं रंगमंच कलाकार  आत्मानंद श्रीवास्तव, अनिल पाली, रजनीश यादव, आशीष चौबे,राकेश गौतम, संजीव तिवारी, ज्ञानेश, आरती और मोहनी ने शानदार अभिनव करके सबका मन मोह लिया। 

नाटक के उपरांत रेल सुरक्षा बल के बैंड दल द्वारा वंदे मातरम गीत की शानदार प्रस्तुति से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के माहौल में रंग गया। इस आयोजनों की कड़ी में शुक्रवार 22 जुलाई को शाम 6 बजे से स्टेशन परिक्षेत्र में रेलवे स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। 

Post a Comment

أحدث أقدم