रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी यात्री गाड़ियों के फेरों में वृद्धि



जबलपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन  द्वारा मंडल की तीन जोड़ी यात्री गाड़ियों के फेरों में वृद्धि की गई है, जिससे की यात्रियों की लम्बी दूरी की यात्रा आरामदायक होगी। 

जबलपुर-कोयम्बटूर और जबलपुर-पुणे के फेरे बढ़े 
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया क़ि जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को कोयम्बटूर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 02198 अब 29 जुलाई को समाप्त न होकर 30 सितम्बर तक और वापसी में यह गाड़ी 3 अक्टूबर तक चलेगी। इसी तरह 14 अगस्त तक जबलपुर से पुणे के बीच प्रत्येक रविवार को चलने वाली गाड़ी संख्या 02132 अब विस्तारित होकर 25 सितम्बर तक चलेगी वापसी में भी यह गाड़ी पूना से 26 सितम्बर तक जबलपुर की दिशा में चलेगी।  

रीवा मुंबई गाड़ी को दो महीने बढ़ाया 
इसी तरह मंडल के रीवा स्टेशन से चलकर सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर  प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली रीवा मुंबई गाड़ी संख्या 02187 भी 28 जुलाई के बाद दो माह के लिए विस्तारित की गई है। जिससे क़ि इस गाड़ी के फेरे 29 सितम्बर तक और वापसी में 30 सितम्बर तक निरंतर जारी रहेंगे। श्री रंजन ने बताया की उक्त फेस्टिवल स्पेशल यात्रियों गाड़ियों को इनके प्रारंभिक और अंतिम स्टेशन पर यात्रियों की निरंतर मांग पर इनकी अवधि में विस्तार किया जा रहा है। जिससे की यात्रीगण अपनी सुविधा के अनुसार अग्रिम यात्रा का आरक्षण करा सकते हैं।  

Post a Comment

और नया पुराने