जबलपुर। होटल अग्रोहा में लायंस क्लब श्रद्धा का शपथ ग्रहण समारोह उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना की मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। शपथ अधिकारी पीडीजी एमजे एफ लायन नरेंद्र और विशिष्ट अतिथि पीडीजी एमजेएफ लायन राजीव अग्रवाल, रीजन चेयरमैन लायन दुष्यंत सिंह, चेयर पर्सन दीपा साहू थे
इस अवसर पर एमजे एफ लायन उमेश जैन और एमजेएफ लायन भरत अग्रहरि उपस्थित थे
कार्यक्रम में शपथ अधिकारी भाई नरेंद्र, भाई उमेश और भाई भरत अग्रहरि ने लायनवाद के बारे में सभी मेंबर को अवगत कराया। लायन नरेंद्र भाई ने सभी को शपथ दिलाई। विमला अध्यक्ष, डॉ. संध्या जैन सचिव और नीलम खरे ने कोषाध्यक्ष पद के लिए शपथ ली।
संरक्षक प्रीति सक्सेना, लायन श्रद्दा साहू की गरिमामय उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। स्कूल के छात्रों को कापियों का वितरण किया गया। इस मौके पर लकी ड्रा निकाला गया जिसका पुरस्कार संरक्षक लायन प्रीति सक्सेना को मिला। अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सभा का समापन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें