जबलपुर। यात्री गाडियों की साफ़-सफाई तथा कोच में पानी की उपलब्धता की औचक जाँच मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास ने अपनी टीम के साथ की। श्री विश्वास शाम अचानक कोचिंग डिपो पहुंचे और प्लेटफार्म पर जाने के लिए तैयार महाकौशल एक्सप्रेस न. 12189 के रैक में पहुंचे। रैक में उन्होंने एसी सहित सभी कोचों में जाकर टायलेट के नल, फ्लसिंग सिस्टम को देखा तथा साफ सफाई का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री विश्वास ने रैक में की गई साफ–सफाई को उपयुक्त पाया। इस कार्य में लगे पर्यवेक्षकों को साफ सफाई का हमेशा विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। इस अवसर पर कोचिंग डिपो अधिकारी स्वप्निल पांडे भी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें