फाइल फोटो। |
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राज्यपाल मार्गरेट अल्वा संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार घोषित कर दी गयी हैं। आज राकांपा नेता शरद पवार ने उनके नाम की घोषणा की। वहीं पवार ने कहा कि हम ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिये हमारे संयुक्त उम्मीदवार का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से लिये गये इस निर्णय में 17 दल शामिल हैं। हमारी सामूहिक सोच है कि अल्वा मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के मार्गरेट अल्वा को संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामित करने के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि इस चुनाव में हम सब साथ हैं।
إرسال تعليق