जबलपुर : श्रद्धालुओं को स्वदेश दर्शन कराएगा रेलवे



जबलपुर। देश के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक शहरों के भ्रमण हेतु भारतीय रेलवे की संस्थान इंडियन रेलवे केटरिंग व टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 08 दिवसीय स्वदेश दर्शन नामक विशेष पैकेज की घोषणा पत्रकारवार्ता में के.के. सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक भोपाल द्वारा की गई। श्री सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष ट्रेन द्वारा उत्तर भारत के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक मान्य शहरों का भ्रमण बहुत ही किफायती दर पर कराने की योजना है। यह टूर आगामी 08 अक्टूबर को रीवा से प्रारंभ होकर 15 अक्टू्बर तक चलेगा। जिसके तहत् 8 अक्टू्बर को स्वदेश दर्शन विशेष ट्रेन रीवा से प्रारंभ होकर सतना, कटनी मार्ग से जबलपुर आएगी तथा जबलपुर एवं उसके आसपास के यात्रियों को लेकर यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से झांसी, दिल्ली मार्ग द्वारा हरिद्वार तथा ऋषिकेश जाएगी। 

हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा आरती तथा मंदिरों का भ्रमण कराने के साथ ही ऋषिकेश में मंदिरों का भ्रमण कराते हुए यात्रियों को अमृतसर ले जाया जाएगा। जहां स्वर्ण मंदिर, जालियांवाला बाग और बाघा बॉर्डर का भ्रमण कराया जायेगा। तदुपरांत यह ट्रेन श्री वैष्णोादेवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां श्री माता वैष्णोबदेवी मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे। तथा यहां एक दिन रुकने के उपरांत यह विशेष ट्रेन वापस जबलपुर एवं रीवा की ओर चल पड़ेगी। 

यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को समय पर शुद्ध शाकाहारी स्वल्पाहार, दोपहर का भोजन, सायंकाल चाय एवं स्वल्पाहार एवं रात्रि भोजन प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही स्थायनीय भ्रमण के लिए वाहन तथा रुकने की व्यरवस्था  भी आईआरसीटीसी द्वारा कराई जाएगी। 

श्री सिंह ने बताया कि उक्त‍ संपूर्ण पैकेज के तहत् प्रति यात्री मात्र 12950/- रूपये बजट क्लांस में, राशि 14650/- रूपये प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड क्लास में तथा राशि 24050/- रूपये प्रति व्याक्ति कंफर्ट क्लाास वातानुकूलित थ्री टायर का भुगतान करने पर यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण कराया जा सकता है। 

आईआरसीटीसी द्वारा अग्रिम टिकट बुकिंग/आरक्षण के लिए जबलपुर स्टेशन में प्लेरटफार्म क्र.1 पर टूरिस्ट  फैस्लिटेशन सेंटर के साथ ही भोपाल में आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण भवन अरेरा हिल्स में तथा इंदौर में रेलवे स्टे्शन के प्लेटफार्म क्र.1 से बुक किये जा सकलते हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्र.- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656 पर भी सभी तरह की जानकारियां एवं सुविधाओं के लिए संपर्क किया जा सकता है। 

उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी द्वारा इसके पूर्व भी रीवा से कन्याकुमारी, रीवा से वैष्णोदेवी तथा रीवा से दो धाम नौ ज्योतिर्लिंग के लिए विशेष यात्रा पैकेज के साथ ट्रेनों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। जिसमें कि यात्रा करने वालों ने अपने स्मरण तथा यात्रा वृतांत को बहुत ही शानदार बताया है। पत्रकारवार्ता में आईआरसीटीसी के अधिकारी बहादुर सिंह, मोसेस बेंजामिन, सादिक खान  सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم