रेलवे स्कूल में छात्र पदाधिकारियों ने लिया निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प

डब्ल्यूएसईसी हाई स्कूल में सत्र 2022-23 का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित



जबलपुर। महिला कल्याण संगठन पश्चिम मध्य रेल द्वारा संचालित डब्ल्यूएसईसी हाई स्कूल में सत्र 2022-23 के लिए स्कूल पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डब्ल्यूसीआर डब्लू डब्लूओ जबलपुर डिवीज़न की अध्यक्ष श्रीमती अशोका बिस्वास व समिति के अन्य सदस्य और शाला प्राचार्य श्रीमती आशा अवस्थी के मार्गदर्शन में शाला नायक निखलेश कुमार, शाला नायिका प्रिंसी मालवीय ने शपथ ग्रहण की। 


इस मौके पर रेड हाउस कैप्टन जावेद करीम, रुचि आहूजा, ब्लू हाउस कैप्टन रितेश सोनी,  देविका रजक, येलो हाउस कैप्टन माशु चौधरी, वसुंधरा सिंह, ग्रीन हाउस कैप्टन विशेष राजपूत, फलक अंजुम, कक्षा नवमी से रेड हाउस वाइस कैप्टन अंकित यादव, अर्चिता महावर, येलो हाउस वाइस कैप्टन पीयूष गुलेरी, तनीषा बैस, ग्रीन हाउस वाइस कैप्टन पुष्पेंद्र सिंह, आफिया फारुख और ब्लू हाउस वाइस कैप्टन नीलेश यादव, प्राची नागौरे ने भी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य गीत आदि छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए जो अति सराहनीय थे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शाला प्राचार्य श्रीमती आशा अवस्थी द्वारा सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने