बालाजी रियल स्टेट के पनागर-रांझी मार्ग पर नए प्रोजेक्ट का शुभारंभ



जबलपुर। नगर में पनागर-रांझी मुख्य मार्ग पर स्थित पनागर से एक किलोमीटर की दूरी पर लमती में बालाजी रियल स्टेट द्वारा बालाजी विहार का नया प्रोजेक्ट भूमि पूजन के साथ शुभारंभ के अवसर पर शुरू हुआ। इस अवसर पर बालाजी रियल स्टेट के डायरेक्टर जनरल मैनेजर सहित पूरा ग्रुप साइट पर मौजूद रहा। 

  • सुव्यवस्थित आवासीय परिसरों की संख्या में यह एक और नया आयाम
प्रोजेक्ट के शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे। ग्रुप के मैनेजर अवधेश मिश्रा ने बताया कि सुसज्जित और सुव्यवस्थित आवासीय परिसरों की संख्या में यह एक और नया आयाम जबलपुर नगर वासियों के लिए उपलब्ध हुआ है। जिसमें यहां पर रहने वाले लोगों के लिए बालाजी विहार में मंदिर परिसर, सुसज्जित सीसी रोड, सीवर लाइन की सुविधा, 24 घंटे पर्याप्त पानी, बिजली व्यवस्था, आकर्षक गार्डन एवं बच्चों के लिए मनोरंजन पार्क सहित सभी आधुनिक रूप से सुसज्जित व्यवस्थाएं यहां पर रहेंगी। 

  • बालाजी विहार में आकर साइट विजिट करने की अपील
सुविधाओं को देखते हुए बालाजी विहार लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। जनरल मैनेजर अवधेश मिश्रा ने बताया कि सारी सुविधाओं से युक्त यह परिसर इस स्थान पर रहने वाले लोगों के लिए मुहैया कराई गई हैं। अवधेश मिश्रा और बालाजी रियल स्टेट के डायरेक्टर ने सभी से लमती स्थित बालाजी विहार में आकर साइट विजिट करने की अपील की है। शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में जबलपुर क्षेत्र के नागरिक लमती पहुंचे और आकर्षक सुविधाओं वाले बालाजी विहार की साइट का भ्रमण किया। 

Post a Comment

और नया पुराने