मध्यप्रदेश : भोपाल सहित कई जिलों में कई संदिग्ध लोग एनआईए की हिरासत में



भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापामार कार्रवाई की, छापेमार कार्रवाई प्रदेश के कई जिले जैसे भोपाल और रायसेन व सिलवानी में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने मध्यप्रदेश के भोपाल और रायसेन व सिलवानी में छापामार कार्रवाई करते हुए कई संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एनआईए को इन लोगों के प्रतिबंधित आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े होने की सूचना पर मिली थी। जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

वही राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने इन संदिग्‍धों के ठिकानों से कुछ आपत्‍तिजनक सामग्री भी जब्‍त की है। भोपाल में एनआईए की टीम ने गांधीनगर से एक युवक को पकड़ा है। इसके अलावा पुराने भोपाल के मदरसे में पढ़ने वाले एक और युवक को भी हिरासत में लिया है। रायसेन में में एक घर पर छापामार कार्रवाई कर युवक को पकड़ा है। वही एक और जिले से एक की गिरफ्तार किया है। एनआईए टीम ने इस बार छापामार कार्रवाई में स्‍थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया है।

एनआईए की 6 राज्यों के कई जिलों में कार्रवाई  

एनआईए ने 6 राज्यों के 13 जिलों में दबिश दी है। इस कार्रवाई में आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्री जब्त की गई है। MP में भोपाल और रायसेन जिले के अलावा गुजरात में भरुच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद, बिहार में अररिया जिला, भटकल और तुमकुर शहर, कोल्हापुर और नांदेड़ और देवबंद जिले में टीम ने दबिश दी है।

Post a Comment

और नया पुराने