बरगी उप तहसील पेशी पर पहुंचे बरगी क्षेत्र के दर्जनों कृषक
बरगी नगर। बरगी परिक्षेत्र के किसानों के माथे पर उस समय चिंता की लकीरें उभर आईं जब किसानों को अचानक गेल इंडिया कंपनी लिमिटेड द्वारा (पेट्रोलियम एवं खनिज पाइपलाइन अधिनियम 1962 की धारा 13 (1) के अंतर्गत गैस खनिज पाइप लाइन किसानों के खेतों के बीचो बीच से डाले जाने का नोटिस ग्रामीणों को थमाया। मनकेडी ग्राम के ग्राम प्रमुख हफीज मालगुजार और रज्जू साहू ने जानकारी देते हुए बताया की बरगी परिक्षेत्र रीमा टेमर हार के दर्जनों कृषकों को गैस खनिज पाइप लाइन डाले जाने के नोटिस मिले हैं। नोटिस मिलते ही किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं। कृषक इस बात को लेकर परेशान हो गए कि अब यह एक नया सिरदर्द ग्रामीणों के सामने आ खड़ा हुआ है l वैसे ही कृषक मौसम की मार तथा बढते खाद बीज के दामों से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के नए-नए संकटों ने किसानों के रातों की नींद उड़ा दी है।
हजारों किसान होंगे प्रभावित
किसानों की तरफ से किसानों का पक्ष तथा उक्त नोटिस पर आपत्ति लगाने के लिए अधिवक्ता सत्येंद्र गौतम और योगेंद्र गौतम द्वारा उक्त नोटिस पर दर्जनों किसानों के साथ उपस्थित होकर गेल इंडिया कंपनी द्वारा दिए गए नोटिस पर सामूहिक आपत्ति लगाई गई। श्री गौतम द्वारा बताया गया कि उक्त पाइपलाइन से हजारों कृषक प्रभावित होने वाले हैं। अतः बरगी उप तहसील में दर्जनभर से अधिक रीमा टेमर ग्राम हार के कृषकों ने अपनी आपत्ति दर्ज करवा दी है आपत्ति में किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपनी बात रखी है। अधिवक्ता गौतम ने बताया कि गेल इंडिया की तरफ से कंपनी के मुख्य अभियंता रिटायर अपर कलेक्टर और रिटायर तहसीलदार सहित अधिकारियों की मौजूदगी रही अधिकारियों ने किसानों की आपत्ति को गंभीरता से लेते हुए उक्त आपत्ति को केंद्र सरकार को भेजने तथा अपनी कंपनी को भेजने की बात कही। यह भी आश्वस्त किया कि किसानों की मांगों पर विचार किया जाएगा।
किसानों की मांग
किसानों का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि अगले 2 माह बाद कंपनी अपना काम शुरू कर देगी। इस बात को लेकर किसान भयभीत हैं और किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का ठोस निराकरण नहीं हो जाता, तब तक किसान अपनी जमीन पर कंपनी वालों को नहीं घुसने देंगे क्योंकि बरसात में धान सोयाबीन तथा अन्य फसलें लगी होंगी और कंपनी के आवागमन से खेती तुरंत से प्रभावित होने लगेगी। पेशी पर पहुंचे ग्राम रीमा तथा ग्राम टेमर हार के कृषक राम विशाल साहू, मिठाई लाल साहू, उत्तरा साहू, रामफल पटेल, मूलचंद्र पटेल, छोटेलाल, परसराम ,तेजी लाल, अनु बर्मन, दुर्गा प्रसाद, रेवाराम और इंद्र कुमार तिवारी दुर्गा तिवारी ने संबंधित कंपनी से किसानों के हित में उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें