जबलपुर। महाराष्ट्र समाज द्वारा विठ्ठलवारी का आयोजन किया गया। हम फाउंडेशन ने संगठन के प्रदेश वित्त महामंत्री मदन ठाकरे के नेतृत्व में पुष्प वर्षा और तुलसी के पौधे का वितरण कर विठ्ठलवारी का स्वागत किया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. निशिकांत चौधरी, प्रदेश महामंत्री गतिवधि अशोक सरकड़े, विकास पवार, नरेंद्र गावंडे, आरके सिन्हा, राजकुमार पाठक, सुनीता ठाकरे, राकेश पटेल, दयाशंकर यादव, माधुरी ठाकरे, संगीता गावंडे, रविंद्र ठाकरे, मनोज चिकारी, संजू सोनकुसले आदि की उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें