नई दिल्ली। कांग्रेस ने ध्वज संहिता में संशोधन को लेकर सरकार पर करारा तंज कसा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘जिन्होंने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया, 52 साल तक नागपुर में तिरंगा नहीं फहराया, वो तिरंगा और खादी से देश का रिश्ता क्या समझेंगे। पॉलिएस्टर के तिरंगे के आयात की अनुमति देकर ‘हर घर चीन का बना तिरंगा’ लगाने का प्रबंध कर दिया। उस चीन का जो हमारी भूमि कब्जाए है।’
स्वतंत्रता संग्राम की कोई समझ नहीं
पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा, ‘हमारी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर भाजपा सरकार ने पॉलिएस्टर निर्मित राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण और आयात की अनुमति देने के लिए भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन का निर्णय लिया। यह निर्णय इस कड़वी सच्चाई की याद दिलाता है कि हमारी छद्म राष्ट्रवादी सत्ताधारी पार्टी को हमारे स्वतंत्रता संग्राम की कोई समझ नहीं है।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस संशोधन को वापस लेने संबंधी कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग संयुक्त संघ की मांग से सहमत है। 30 जुलाई को ध्वज सत्याग्रह के फैसले का समर्थन करती है और सभी राष्ट्रवादी ताकतों से इसमें शामिल होने का आग्रह करती है।’
एक टिप्पणी भेजें