जबलपुर। 'उदयपुर की ट्रेन' विविध भारती का लोकप्रिय हास्य रेडियो नाटक है। यह नाटक इतना लोकप्रिय है कि विविध भारती को बार-बार इसका प्रसारण करना पड़ता है। लेकिन अब वास्तव में रीवा से उदयपुर के लिए एक ट्रेन आरम्भ की जा रही है।
जबलपुर रेल मंडल को झीलों की नगरी उदयपुर (राजस्थान) से जुड़ने के लिए रेल प्रशासन द्वारा नई रेलगाड़ी आगामी रविवार 31 जुलाई से प्रारंभ की जा रही है, जिससे कि मंडल के यात्रियों को राजस्थान जाने के लिए अब एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि मंडल के रीवा स्टेशन से रविवार 31 जुलाई को इनॉग्रल रन के तौर पर रीवा उदयपुर ट्रेन का शुभारंभ दोपहर 15:30 बजे स्थानीय सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा । यह ट्रेन सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर मार्ग से बीना, गुना होते हुए राजस्थान के उदयपुर में सुबह 10 बजे पहुंचेगी।
24 कोचों की यह ट्रेन सप्ताह में प्रति रविवार को स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रारंभ की जा रही है।
उद्घाटन के उपरांत यह ट्रेन आगामी 7 अगस्त से रात 20:55 बजे रीवा से प्रारंभ होगी और दूसरे दिन उदयपुर पहुंचेगी इस ट्रेन के चलने से विंध्य तथा महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को उदयपुर जाने के लिए अब सीधी ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी।
एक टिप्पणी भेजें